नमो प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़ : मोदी के जीवन और परिश्रम से नई पीढ़ी को मिली प्रेरणा

Namo Exhibition Inspires Youth with Modi’s Vision and Reforms
image source: via X (twitter)
  • नमो प्रदर्शनी: नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और परिश्रम की झलक
  • आधुनिक भारत के शिल्पकार: डॉ. पूनियां ने मोदी के 11 वर्षों के कार्यों को सराहा
  • जीएसटी सुधार: पूनियां बोले- मोदी ने दिया देश को दीपावली का तोहफा

Namo Exhibition Inspires Youth : जवाहर कला केंद्र में आयोजित ‘नमो प्रदर्शनी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, कार्य और दृष्टिकोण को आमजन तक पहुंचाने का अनूठा प्रयास है। भाजपा हरियाणा प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सोमवार को इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आधारित फ़िल्म भी देखी और इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की।

Namo Exhibition Inspires Youth with Modi’s Vision and Reforms
image source: via X (twitter)

डॉ. पूनियां ने कहा कि नरेंद्र मोदी आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार हैं। उन्होंने 11 वर्षों में देश के हर क्षेत्र और वर्ग को मजबूती दी है। स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन, उज्ज्वला और स्टार्टअप जैसी योजनाओं तक भारत के बुनियादी विकास में मोदी का योगदान असाधारण है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण से भारत और सनातन का स्वाभिमान बढ़ा है।

यह भी पढ़ें ; शहरी सेवा शिविर 2025 : आमजन को राहत, कच्ची बस्तियों को मिली कानूनी पहचान

उन्होंने बताया कि मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत रक्तदान, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, स्वच्छता अभियान और फल वितरण जैसे कार्य कर रही है। यह सेवा कार्य नरेंद्र मोदी की राजनीति को सरोकारों से जोड़ने की उनकी सोच को दिखाते हैं।

Namo Exhibition Inspires Youth with Modi’s Vision and Reforms
image source: via X (twitter)

डॉ. पूनियां ने नमो प्रदर्शनी को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी और आमजन पहुंच रहे हैं। यह प्रदर्शनी नरेंद्र मोदी के परिश्रम की कहानी और विकसित भारत के उनके विज़न को जीवंत करती है।

जीएसटी सुधार पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूनियां ने कहा कि पहले देश में आर्थिक अनुशासन की कमी की चर्चा होती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वन नेशन वन टैक्स’ के तहत जीएसटी लागू कर एक अभिनव पहल की। अब अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार में 4 से 2 स्लैब कर दिए गए हैं और 90% वस्तुएं 0-5% जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। यह देशवासियों के लिए दीपावली का तोहफा है।