झालावाड़ में तनाव: नरेश मीणा धरने पर, पुलिस हिरासत और समर्थकों पर लाठीचार्ज

नरेश मीणा
नरेश मीणा

झालावाड़। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज स्थित एस.आर.जी. अस्पताल में 25 जुलाई को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव हार चुके निर्दलीय नेता नरेश मीणा बच्चों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। नरेश मीणा और उनके समर्थक हाल ही में पीपलोदी स्कूल भवन गिरने की दर्दनाक घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना
देने लगे।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। हिरासत के विरोध में समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इस कार्रवाई के चलते अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल नरेश मीणा को पुलिस थाने ले जाया गया है और पूरे घटनाक्रम पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है। घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में हलचल तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें ; 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड से चलेंगी अजमेर रूट की बसें, बस ऑपरेटरों ने जताया ऐतराज़