लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन : कोटा के उद्यमियों को मिली नई जिम्मेदारी

National Entrepreneurs’ Meet by Laghu Udyog Bharati Highlights MSME Priorities
image source : via Laghu Udyog Bharati
  • राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन में 27 राज्यों के 1056 इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल
  • कोटा के उद्यमी ताराचंद गोयल व महेश गुप्ता को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी
  • स्वदेशी उत्पादों और जीएसटी सुधार पर सम्मेलन में विशेष चर्चा

National Entrepreneurs’ Meet by Laghu Udyog Bharati : हरियाणा के करनाल में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें 27 राज्यों और 596 जिलों की 1056 इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। देश की सबसे बड़ी एमएसएमई संस्था के इस सम्मेलन में कोटा के वरिष्ठ उद्यमी ताराचंद गोयल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महेश गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया।

संस्था के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में मोदी सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कमी (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के तर्कसंगत स्लैब) को लेकर आम जनता को राहत देने वाले कदम की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें ; कल्याण ज्वैलर्स का नया ह्यूस्केप कलेक्शन : पेस्टल रंगों में विरासत की चमक

अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए सूक्ष्म व लघु उद्योगों को नई तकनीक से जोड़ना होगा और स्वदेशी उत्पादों के निर्माण व खरीद को प्राथमिकता देनी होगी। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण घरेलू उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

कोटा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के शहर लौटने पर अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पहार, उपरणा और मां फलौदी की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल जैन, सीए योगेंद्र गुप्ता, कर सलाहकार दिनेशचंद गुप्ता, रास के प्रदेश सचिव महावीर गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने महेश गुप्ता की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।