जयपुर में पत्रकारों का महाकुंभ : 4-5 अक्टूबर को होगा मंथन

गुलाबी नगरी जयपुर 4 और 5 अक्टूबर को देशभर के पत्रकारों के महाकुंभ की मेजबानी करेगी। श्री परशुराम भवन, विद्याधर नगर में होने वाले इस आयोजन में 28 राज्यों से 200 से अधिक पत्रकार जुटेंगे। पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर चर्चा के साथ इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक भी होगी।

जयपुर में पत्रकारों का महाकुंभ : 4-5 अक्टूबर को होगा मंथन
image source : via Rajasthan Journalist Council
  • जयपुर में पत्रकारों का महाकुंभ : 28 राज्यों से 200+ पत्रकारों की भागीदारी
  • पत्रकारिता की चुनौतियां : बदलते परिदृश्य पर गहन मंथन
  • आईजेयू बैठक : महत्वपूर्ण प्रस्ताव और दिशा तय होगी

National Journalists’ Conclave  जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर 4 और 5 अक्टूबर को देशभर के पत्रकारों के महाकुंभ की मेजबानी करने जा रही है। यह आयोजन विद्याधर नगर स्थित श्री परशुराम भवन में होगा, जहां 28 राज्यों से 200 से अधिक पत्रकार जुटकर पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियों और भविष्य पर विचार करेंगे। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी इसी महाकुंभ के दौरान आयोजित की जाएगी।

बैठक में पत्रकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय होंगे। राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित कुमार सोनी ने बताया कि इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और पत्रकारों की समस्याओं पर संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि यह मंच पत्रकारों को अपने अनुभव साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर देगा।

यह भी पढ़ें ; 17 सितम्बर से गांव-शहर में बदलाव की बयार : शिविरों से मिलेगी त्वरित राहत

हाल ही में जयपुर में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में आईजेयू के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू, स्टीयरिंग कमेटी सदस्य एस. एन. सिन्हा, आईजेयू के मथुरा जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, महासचिव रमेश यादव, सचिव बृहस्पति शर्मा, प्रदीप शेखावत, विजय केड़िया और कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश महासचिव रमेश यादव ने बताया कि आईजेयू देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली पत्रकार संस्था है, जिसके 28,000 से अधिक सदस्य हैं और यह लगातार विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह महाकुंभ पत्रकारों को एक ऐसा मंच देगा जहां वे अपने विचार और अनुभव साझा कर सकेंगे और पत्रकारिता के भविष्य की दिशा तय करने में योगदान देंगे।