नवरात्रि पर जयपुर को तोहफ़ा : महारानी फ़ार्म पुलिया से अब बारिश में भी सुगम यातायात

Navratri Gift for Jaipur: CM Inaugurates Maharani Farm Culvert
image source: via Dipr
  • नवरात्रि सौगात: मुख्यमंत्री ने किया महारानी फ़ार्म पुलिया का लोकार्पण
  • 6.44 करोड़ परियोजना: ऊँचाई 2 मीटर बढ़ी, 70 मीटर लंबाई और 21 मीटर चौड़ाई
  • बरसात में राहत: अब पानी नहीं भरेगा, यातायात निर्बाध और सुरक्षित रहेगा

Navratri Gift for Jaipur : नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को महारानी फ़ार्म पुलिया का लोकार्पण कर जयपुरवासियों को बड़ा तोहफ़ा दिया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर विकास आयुक्त आनंदी और जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी व अभियंता भी मौजूद रहे।

High-Level Bridge Over Dravyavati River Opens in Jaipur
image source: via Dipr

महारानी फ़ार्म पुलिया दुर्गापुरा टोंक रोड को मानसरोवर से जोड़ने वाली अहम कड़ी है। पहले यह पुलिया दो लेन की थी, जिसे बढ़ते यातायात को देखते हुए 2013-14 में चार लेन का कर दिया गया था। लेकिन 2016-17 में द्रव्यवती नदी पुनरुद्धार के बाद पुलिया के पाइप और नदी तल में अंतर आने से हर भारी बारिश में पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगता था, जिससे यातायात प्रभावित होता था।

High-Level Bridge Over Dravyavati River Opens in Jaipur
image source: via Dipr

इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने 11 अगस्त 2024 को पुलिया की ऊँचाई बढ़ाने के निर्देश दिए थे। 6.44 करोड़ की लागत से इस पुलिया को बॉक्स कल्वर्ट के रूप में 2.0 मीटर ऊँचाई बढ़ाकर 70 मीटर लंबाई और 21 मीटर चौड़ाई (4 लेन) में तैयार किया गया। दोनों ओर 1.50 मीटर फुटपाथ और यातायात व्यवस्थित करने के लिए 1.00 मीटर मीडियन भी बनाया गया।

यह भी पढ़ें ; छोटी काशी में माँ वैष्णो देवी का अद्भुत साक्षात दरबार, जयपुरवासियों में उमंग

जेडीए के अनुसार, परियोजना का काम 1 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। बिजली और पानी की लाइनों के कारण शुरुआत में थोड़ी देरी हुई, जिन्हें फरवरी 2025 में हटाकर निर्माण कार्य तेज़ किया गया। सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया।

High-Level Bridge Over Dravyavati River Opens in Jaipur
image source: via Dipr

इस पुलिया के बन जाने से अब मानसून के दौरान भी यातायात निर्बाध और सुरक्षित रहेगा। स्थानीय लोगों और रोज़ाना इस मार्ग का उपयोग करने वाले हज़ारों नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।