विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर- 28 और 29 सितंबर को सिटी पैलेस में लगेगी एग्जीबिशन

पर्यटन दिवस
पर्यटन दिवस

जयगढ़ फोर्ट में फोटो एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर- 28 और 29 सितंबर को सिटी पैलेस में लगेगी एग्जीबिशनजयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जयगढ़ फोर्ट में फोटो एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ। एग्जीबिशन में राजस्थान के लगभग 55 फोटो जर्नलिस्ट और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की तस्वीरों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के हर एक कोने से यहां की संस्कृति, इतिहास एवं विरासत को दर्शाया गया है। एग्जीबिशन का उद्घाटन महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा, जयगढ़ किले की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ चांदनी चौधरी, ओएसडी कला एवं संस्कृति (सिटी पैलेस) रामू रामदेव ने किया।इस एग्जीबिशन का आयोजन लिटफ्रेम फोटोग्राफी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर- 28 और 29 सितंबर को सिटी पैलेस में लगेगी एग्जीबिशनएग्जीबिशन में एक खास कोना जयपुर के राज परिवार की तस्वीरों का रहा, तो वहीं कई एरियल दृश्य, तीज की सवारी, आदिवासियों का नृत्य, कई किले और महल के विहंगम दृश्य के साथ-साथ रेत के धोरों पर कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां तो राजस्थान के अलग-अलग रंगों को प्रदर्शनी में दर्शाने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि यह एग्जीबिशन 27 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर 2023 तक चलेगी।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर- 28 और 29 सितंबर को सिटी पैलेस में लगेगी एग्जीबिशनजहां पहले दिन एग्जीबिशन जयगढ़ फोर्ट में लगाई गई तो, वहीं दूसरे दिन 28 सितंबर को एग्जीबिशन सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र प्रांगण में लगाई जाएगी और इसके बाद 29 सितंबर को सिटी पैलेस में ही मुबारक महल में प्रदर्शित की जाएगी। 29 सितम्बर को शाम 5 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। तीन विजेताओं को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज में नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इस एग्जीबिशन को मुहूर्त रूप देने में फोटोजर्नलिस्ट संतोष शर्मा, भागीरथ बस्नेत, योगेंद्र गुप्ता, महेश आचार्य और महेंद्र शर्मा की अहम भूमिका रही। जिन्होंने सभी 55 फोटोग्राफरों से फोटो का संकलन कर इस प्रदर्शनी को स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।