जाेधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को शहर जिला भारतीय जनता पार्टी की नई टीम को संगठन की शक्ति का मंत्र दिया। शेखावत ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। कार्यकर्ता संगठन की आत्मा है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए जी-जान जुटें। शेखावत सुबह दिल्ली से अल्प प्रवास पर गृह जनपद पहुंचे। जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने नई टीम का परिचय कराया। शेखावत ने सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने स्नेहिल स्वागत अभिनंदन के लिए सभी का आभार जताया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से सर्किट हाउस में भेंट की। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जय नारायण विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी व पेंशनर्स संघर्ष समिति के सदस्यों, विवि के सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों से भेंट की। राजस्थान सरकार के माध्यम से टर्म लोन के तहत 100 करोड़ रुपए स्वीकृत करने, विशेष रूप से पेंशनर्स के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान करने पर सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया। शेखावत ने बताया कि पेंशन सम्बन्धी समस्या का स्थाई समाधान करवाने को लेकर सभी से विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समस्या के स्थाई निराकरण का प्रयास किया जाएगा। पूरे मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सकारात्मक सहयोग के लिए सभी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न और पुरस्कार से सम्मानित किया। शेखावत ने कहा कि आप सभी ने समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। इसमें परिवार और समाज की अहम भूमिका है। ऐसे में आपकी भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है, जिस किसी को जो भी दायित्व मिले, वह कभी भी समाज को नहीं भूले। परिवार और समाज का नाम ऊंचा करें। शेखावत ने सर्किट हाउस में जनसामान्य से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का प्रयास किया।