जयपुर। हर बार की तरह 30 अप्रैल गीत-गजल व कविता को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर ‘मालार्पण’ में इस ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया। साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में आईएएस वीन जैन ने शिरकत की। उपस्थित रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया। आरंभ में माही संदेश पत्रिका के वेब पोर्टल www.mahisandesh.com को मुख्य अतिथि ने री-लांच किया।
कवि-कवयित्री का काव्य कलम से सम्मान
जयपुर से डॉ. अनुपमा सोनी, क्रिस्टीना जरीन, तारावती सैनी, माला रोहित कृष्ण नंदन, साकार श्रीवास्तव, शैलेश सोनी, डॉ. संजीव कुमार, आरजे शिवांगी, डॉ.मेघा शर्मा, डॉ. नरेंद्र लालस , डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी ने काव्य पाठ व गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। संचालन सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने किया।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, नवीन जैन व प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन ने माही संदेश काव्य-कलम सम्मान से कवि/कवयित्री को सम्मानित किया। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ.सौरभ जैन को माही संदेश काव्य कलम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता और राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने बताया कि माही संदेश काव्य-कलम कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है, जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।
यह भी पढ़ें : केरल जा रहे हैं तो आंध्र जाना ना भूलें, 5 पर्यटन स्थल देख निकलेगी वाऊ….