पाली। स्वतंत्रता दिवस समारोह पाली में हर्षोल्लास, उमंग व गरिमामय माहौल के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ने राज्यपाल का अभिभाषण का पठन किया। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वीरांगनाओं व विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। साथ ही देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों की वीरांगनाओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त सराहनीय कार्य करने वाली कुल 64 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व कैप्टन ऋषिराज सिंह के परिवार सहति 5 भूतपूर्व सैनिकों व पांच लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शहीदों को श्रृद्वाजंलि दी।
यह भी पढ़ें ; राजस्थान में आप का बड़ा फैसला : राज्य इकाई को किया गया भंग