राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीट में बढ़ेगी प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी : मुख्यमंत्री शर्मा

मुख्यमंत्री शर्मा
मुख्यमंत्री शर्मा
  • 10 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक

  • शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रवासी राजस्थानी करेंगे संवाद

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक ली और इसके सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने इसके आयोजन से पूर्व आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट और अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट में प्रवासी राजस्थानियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री शर्मा
मुख्यमंत्री शर्मा

शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य एवं जल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सेशन आयोजित होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सेशन के दौरान इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों और विशेषज्ञों को जोड़ने की विशेष रूपरेखा बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्रों में शामिल विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक निवेश प्राप्त करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाए। उन्होंने आयोजन के दौरान पंचगौरव पर लघु फिल्म के प्रदर्शन के भी निर्देश दिए, ताकि प्रवासी राजस्थानी अपने जिले की मिट्टी से जुड़ाव महसूस करें। शर्मा ने अन्य राज्यों में नियुक्त राजस्थान मूल के अधिकारियों से सघन संपर्क स्थापित करने के विशेष निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान एवं उपलब्धि हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को इस दौरान सम्मानित भी किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस से पूर्व राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सितम्बर और अक्टूबर माह में प्रस्तावित हैदराबाद, सूरत और कोलकाता राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट एवं नवंबर माह में अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट के संबंध में गहन चर्चा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध रूप से इनकी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित होने जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें ; प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देंगे महाराणा प्रताप और ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट : मुख्यमंत्री