- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार: पीएम मोदी ने धार से अभियान शुरू किया
- महिला सशक्तिकरण: मातृ वंदना योजना से 15 लाख महिलाओं को सहायता
- राजस्थान फोकस: सीएम शर्मा ने कई स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण किया
PM Modi Launches Campaign from Dhar जयपुर। मध्यप्रदेश के धार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने कहा कि जब एक माँ स्वस्थ होती है, तभी परिवार और समाज मजबूत होता है। उन्होंने मातृ वंदना योजना के तहत 15 लाख से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता भी हस्तांतरित की।
जयपुर स्थित आरयूएचएस चिकित्सालय परिसर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअली जुड़े। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत-स्वस्थ राजस्थान की दिशा में कई योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। सीएम शर्मा ने कहा कि महिलाओं के स्वस्थ रहने पर ही देश, जिला और गांव स्वस्थ होंगे।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अपनी जांच कराएं। इस अभियान के अंतर्गत रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, तपेदिक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें।
सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला, सुकन्या समृद्धि और मातृ वंदना जैसी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की पहल को मोदी की दूरदर्शिता बताया।
यह भी पढ़ें ; कांग्रेस की नई चाल : ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल में 31 नेता, 28 विशेष आमंत्रित
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राजस्थान में मातृ मृत्युदर घटकर 86 प्रति एक लाख जीवित जन्म दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है। राज्य में संस्थागत प्रसव की दर 95 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने ‘मा वाउचर योजना’ के जरिए दूरदराज क्षेत्रों में सोनोग्राफी की सुविधा देने का जिक्र किया। इस योजना में अब तक 2 लाख से अधिक कूपन जारी किए जा चुके हैं और डेढ़ लाख गर्भवती महिलाएं इसका लाभ ले चुकी हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को पोषण किट और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और कूपन दिए। उन्होंने कैंसर निदान इकाई बस, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु टीकाकरण स्टॉल और रक्तदान शिविर का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने थैलेसीमिया कुटुंब योजना और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘मनदर्पण’ की शुरुआत की। जेके लोन अस्पताल में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी बाल हृदय-छाती-वाहिका शल्य चिकित्सा इकाई का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सांसद और विधायकगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।