- माही-बांसवाड़ा परमाणु परियोजना का शिलान्यास 25 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे
- 1.22 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास एक साथ
- 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र और राजस्थान के जनजातीय अंचल को नई ऊर्जा
Mahi-Banswara Nuclear Power Project : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 25 सितंबर को ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नापला गांव में माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की नींव रखेंगे। इस अवसर पर वे 1 लाख 22 हजार 441 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें से 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं राजस्थान के लिए होंगी।
माही-बांसवाड़ा परमाणु परियोजना की अनुमानित लागत करीब 42,000 करोड़ रुपये है। यहां 700-700 मेगावाट की चार अत्याधुनिक इकाइयां स्थापित होंगी, जिनकी कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी। यह परियोजना बिना ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में बड़ा योगदान देगी।
यह भी पढ़ें;जयपुर की सड़कें बनीं हादसों का न्यौता! बारिश के बाद भी नहीं सुधरी हालत
परियोजना के निर्माण और संचालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पूरा जनजातीय क्षेत्र आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही नापला गांव का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने मंच, सुरक्षा, हेलीपैड और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।