बांसवाड़ा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक सौगात : परमाणु संयंत्र का शिलान्यास, राजस्थान बनेगा ऊर्जा हब

PM Modi’s Historic Visit to Banswara
image source : via Dipr
  • बांसवाड़ा यात्रा – पीएम मोदी 25 सितंबर को माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का करेंगे शिलान्यास
  • ऐतिहासिक सौगात – 1.21 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं और नई वंदे भारत ट्रेनें प्रदेश को मिलेंगी
  • सख्त तैयारी – मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, व्यवस्थाओं और लाइव प्रसारण के निर्देश दिए

PM Modi’s Historic Visit to Banswara : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से तैयारियां समय पर पूरी करें और सुरक्षा व यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

PM Modi’s Historic Visit to Banswara
image source : via Dipr

मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास होगा, जो राजस्थान को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा।

यह भी पढ़ें ; जयपुर में चला बड़ा अभियान : हाईकोर्ट से लालकोठी तक सड़कों पर अतिक्रमण हटाया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

PM Modi’s Historic Visit to Banswara
image source : via Dipr

सीएम ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को लेकर भी ऊर्जा विभाग को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर बैठक, पेयजल, यातायात व पार्किंग जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि आमजन को असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि उदयपुर के संभागीय आयुक्त और बांसवाड़ा जिला कलक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े।