प्रताप सिंह खाचरियावास जेपी नड्डा पर वार, बोले-भाजपा में बिखराव तय

खाचरियावास का जेपी नड्डा पर हमला
खाचरियावास का जेपी नड्डा पर हमला

राजस्थान में वोटिंग के लिए सिर्फ डेढ़ माह से कम का समय बचा है। आज तो राजस्थान में राजनीति का मौसम गरम है। एक तरफ तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर है। जहां वे अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बारां में कांग्रेस के जनजागरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की वादा खिलाफी पर जवाब मांगेंगे। इधर जयपुर में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर तंज कसा। खाचरियावास ने कहा, भाजपा के जितने भी बड़े नेता आएंगे उतना ही भाजपा में बिखराव होगा। भाजपा में अभी सफाई अभियान चल रहा है पुराने नेताओं को हटाकर नए नेताओं को खड़े करने का अभियान चल रहा है। भाजपा अभी आपस में लड़ी रही है, राजस्थान में कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी।

इच्छुक उम्मीदवार मायूस

खाचरियावास का जेपी नड्डा पर हमला
खाचरियावास का जेपी नड्डा पर हमला

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर को भाजपा ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में 7 सांसदों को विधायकी का टिकट दिया है। जिससे उस क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवार मायूस हो गया। पर इसका असर यह हुआ कि कई जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बगावत कर दी। अब भाजपा के बड़े नेता इस नुकसान की भरपाई करने के लिए रुठे नेताओं को आश्वसन के जरिए माना रहे हैं। जेपी नड्डा का जोधपुर और उदयपुर दौरे इस आइने से देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इजरायल युद्ध की भेंट चढ़ा बेकसूर पत्रकार, लाइव कवरेज करते वक्त गिरी मिसाइल