17 सितम्बर से गांव-शहर में बदलाव की बयार : शिविरों से मिलेगी त्वरित राहत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत करेंगे। इन शिविरों के जरिये जनता को योजनाओं का लाभ, त्वरित सेवाएं, सफाई से लेकर आधारभूत सुविधाओं में सुधार और लंबित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। शिविर 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में जारी रहेंगे।

Quick Relief Camps from 17th Sept Across Rajasthan
image source : via bharat360degree
  • ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर: योजनाओं व त्वरित सेवाओं का लाभ
  • लंबित प्रकरण निस्तारण: मौके पर ही समस्याओं का समाधान
  • विकास कार्यों में तेजी: सफाई, स्वास्थ्य, पेंशन व पट्टा वितरण

Quick Relief Camps जयपुर। राज्यभर में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों की शुरुआत जयपुर से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री शर्मा मालवीय नगर सामुदायिक केंद्र से शहरी शिविर और बस्सी से ग्रामीण शिविर का उद्घाटन करेंगे।

इन शिविरों के माध्यम से जनता को त्वरित सेवाएं और विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुधार, सार्वजनिक रोशनी दुरुस्ती, सड़कों की मरम्मत, नए पार्कों का निर्माण और नालियों-सीवर की मरम्मत जैसे कार्यों पर जोर रहेगा। जन्म-मृत्यु पंजीकरण, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण आदि सेवाएं भी एक ही स्थान पर मिलेंगी।

शहरी सेवा शिविर में नागरिकों को पिछले वर्षों की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट समेत कई रियायतें दी जाएंगी। साथ ही पीएम व सीएम स्वनिधि, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन जैसी योजनाओं के आवेदन व लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ; राजस्थान में मानसून की विदाई, जाते-जाते बरसाएगा पानी

ग्रामीण सेवा शिविरों के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच, पशु उपचार-टीकाकरण, बीज मिनी किट वितरण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, मूल निवास व जाति प्रमाणपत्र बनाने जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरणबद्ध आयोजन कर भूमि विवादों का मौके पर निपटारा, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण और दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल सर्वे भी किया जाएगा।

विधायक-सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्कूलों व अन्य सुविधाओं के सुधार हेतु स्वीकृतियां भी शिविरों में दी जाएंगी। साथ ही जनहानि, पशुहानि और मकानों के नुकसान पर सहायता राशि हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। इन शिविरों से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और ‘अंत्योदय’ की संकल्पना को धरातल पर मूर्तरूप देने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।