राजस्थान में बारिश का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त; कई जिलों में स्कूल बंद, हादसे भी सामने आए

बारिश
बारिश

जयपुर: राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने से लेकर मकान ढहने तक, बारिश ने पूरे राज्य में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश का प्रकोप और अलर्ट

बीकानेर संभाग में मानसून ट्रफ के सक्रिय होने से शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। आज, शनिवार, 2 अगस्त 2025 को अलवर, करौली, भरतपुर, दौसा और धौलपुर जैसे पांच जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़ के गोलूवाला में सर्वाधिक 156 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर जिलों में भी एक से छह इंच तक बारिश हुई है। जयपुर में आज सुबह से धूप और छांव का खेल चल रहा है।

बारिश
बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश में कमी आने की संभावना है। 3 अगस्त से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान, 4 अगस्त को भरतपुर संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है। शनिवार को बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है।

हादसों का दौर और स्कूलों की छुट्टियां लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में गंभीर हादसे भी सामने लाए हैं: शुक्रवार रात भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे के दीवली के बौराज गांव में एक कच्चा मकान गिरने से एक बुजुर्ग दंपती की मलबे में दबकर मौत हो गई। हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में भी कच्चे मकान की छत गिरने से एक चार साल की बच्ची ने अपनी जान गंवा दी। सीकर में बारिश के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। माउंट आबू में एक पर्यटक सेल्फी लेते समय खाई में गिर गया और उसकी भी दुखद मौत हो गई।

यह भी पढ़े :बांसवाड़ा में सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान: किसानों को सम्मान निधि, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी