पाली। राजस्थान में कक्षा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित डीओआईटी ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी किया। इस बार कुल 12 लाख 22 हजार 369 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं और प्रदेश का कुल परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा है।
रिजल्ट में इस बार छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.24 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत रहा। इस तरह छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 1.10 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजल्ट के लिहाज से सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर और चूरू जिले सबसे आगे रहे, जबकि धौलपुर, बारां, पाली, चित्तौड़गढ़ और करौली जिलों का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को ग्रेड दी गई है। इस साल 19.65 प्रतिशत छात्रों ने 81 से 100 प्रतिशत अंक हासिल कर ए ग्रेड प्राप्त किया है, जिनकी संख्या दो लाख 48 हजार 542 है। वहीं, छह लाख 62 हजार 367 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने 61 से 80 प्रतिशत अंक पाकर बी ग्रेड हासिल किया। 24.46 प्रतिशत छात्रों को सी ग्रेड मिला है, जिनकी संख्या तीन लाख नौ हजार 317 रही। इसके अलावा 0.17 प्रतिशत छात्रों को डी ग्रेड मिला है, जिनकी संख्या दो हजार 143 है। इस बार 41 हजार 368 छात्रों के सप्लीमेंट्री आई है।