राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कार में राजस्थान को मिला स्थान, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उत्पादकों को दी बधाई

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन
  • एक जिला एक उत्पाद में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया : कर्नल राज्यवर्धन

  • राजस्थान को ओडीओपी अवॉर्ड्स में कांस्य शील्ड, राज्य के जेम्स, ग्रेनाइट और कृषि उत्पादों की राष्ट्रीय पहचान : कर्नल राज्यवर्धन

जयपुर। नई दिल्ली में प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल ओडीओपी अवार्ड समारोह में वर्ष 2024 के लिए अवार्ड दिए गए। राज्य श्रेणी में दिए गए अवार्ड्स में राजस्थान को ‘कांस्य शील्ड’ से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष गोयल, भारत के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री थे तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री मती रेखा गुप्ता व उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री जितिन प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे। राजस्थान सरकार की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त आयुक्त, पी.एन. शर्मा द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।

राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रारम्भ किये गये ‘‘एक जिला एक उत्पाद पहल’’ के तहत समस्त राज्यों को ओडीओपी उत्पादों के विकास के माध्यम से जिलों को एक्सपोर्ट हब बनाने का कार्य किया जा रहा है। आदरणीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2024 में राजस्थान ओडीओपी पॉलिसी लाकर ओडीओपी उत्पादकों के लिए मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, मेला व प्रदर्शनियों में भाग लेने, कौशल विकास तथा ऋण आदि प्रदान करने में उल्लेखनीय कार्य किया गया है।

राजस्थान सरकार द्वारा ओडीओपी अवधारणा को आगे बढाते हुए पंच गौरव कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसके माध्यम से जिला स्तर पर बजट प्रदान कर स्थानीय आवश्‍यकताओं को देखते हुए विकास कार्य करवाये जायेगें। राज्य को प्राप्त पुरस्कार उन सभी दस्तकारों एवं उद्यमियों को समर्पित है जिन्होने ओडीओपी के तहत अथक परिश्रम करते हुए अपने उत्पाद के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें ; सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और एनआईसी के बीच हुआ एमओयू साइन