भजनलाल शर्मा की बड़ी पहल : राजस्थान को मिली 3200 मेगावाट की कोयला परियोजना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निरंतर प्रयासों का बड़ा नतीजा सामने आया है। केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने राजस्थान में 3200 मेगावाट की कोयला आधारित विद्युत परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना से प्रदेश को न केवल दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा मिलेगी, बल्कि लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश और हजारों रोजगार अवसर भी पैदा होंगे।

Rajasthan Secures 3200 MW Coal Power Project under CM Bhajanlal Sharma’s Leadership
image source : via Google
  • भजनलाल शर्मा की पहल से 3200 मेगावाट कोयला परियोजना को मिली मंजूरी
  • केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने दी हरी झंडी
  • 40 हजार करोड़ निवेश से रोजगार और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा

Rajasthan Secures 3200 MW Coal Power Project  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान की ऊर्जा क्षमता को नई उड़ान मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने राज्य में 3200 मेगावाट की कोयला आधारित विद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है।

इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री शर्मा ने केन्द्रीय कोयला मंत्रालय से कोल लिंकेज का आवंटन कराया था। उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल के समक्ष यह परियोजना राजस्थान में स्थापित होने से होने वाले आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी लाभों को स्पष्ट रूप से रखा था। मुख्यमंत्री के इन प्रयासों के परिणामस्वरूप केन्द्र सरकार की अधिकार प्राप्त समिति ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया।

यह भी पढ़ें ; राजस्थान को मिला नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजेश्वर सिंह के हाथों कमान

राज्य सरकार के अनुसार, इस परियोजना की स्थापना से लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे राजस्व वृद्धि के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सरकार भविष्य की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए कोयला आधारित परियोजनाओं के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है, ताकि बेस लोड की मांग पूरी की जा सके और राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।