-
जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने दिखाई हरी झंडी
जयपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत चयनित यात्रियों की प्रथम एसी ट्रेन ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव ट्रेन’ दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम्-मदुरई के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को संसदीय कार्य मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 776 वरिष्ठजन रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा जिले के कुल 500 यात्री दुर्गापुरा से रवाना हुए।
इसके अलावा भरतपुर संभाग के 100 यात्री सवाईमाधोपुर तथा कोटा संभाग के 176 यात्री सोगरिया रेलवे स्टेशन, कोटा से रवाना हुए हैं। यह ट्रेन 3 सितंबर को रामेश्वरम पहुंचेगी, जहां वरिष्ठजन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद धनुषकोडी में मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। रामेश्वरम से अगले दिन सभी यात्रियों को ट्रेन से मदुरई लाया जाएगा, जहां वे मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रेन पुन: रवाना होकर 08 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी।
इस अवसर पर जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनके लिए तीर्थ यात्रा जीवनभर की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ अनुभव है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारे बुजुर्ग सुरक्षित, सम्मानजनक और सुखद वातावरण में अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें। कार्यक्रम में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी, अपर महाप्रबंधक आईआरसीटीसी योगेन्द्र सिंह गुर्जर, स्टेशन मास्टर दुर्गापुरा जेपी मीणा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें ; माचिया किले को तीर्थ स्थल की तरह करेंगे विकसित : शेखावत