राजस्थान में पारदर्शी चुनाव की तैयारी, राजेश्वर सिंह ने संभाली कमान

Rajeshwar Singh New State Election Chief
image source : via X (twitter)
  • शहरी निकाय और पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने का संकल्प
  • आयोग को मिलेगा प्रशासनिक अनुभव और नई दिशा

Rajeshwar Singh : राजस्थान के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के लिए वे राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी नलिनी कटोरिया ने उनका स्वागत किया।

राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उनका मुख्य फोकस प्रदेश में होने वाले शहरी निकाय और पंचायत चुनावों को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराना होगा। उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जिम्मेदारी बेहद अहम है और आयोग पूरी तत्परता से तैयारियों को अंजाम देगा।

राजेश्वर सिंह की नियुक्ति से चुनाव आयोग को प्रशासनिक अनुभव और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोग ने पहले ही आगामी चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस नियुक्ति से इन तैयारियों को और गति मिलने की संभावना है।