दलहन-तिलहन खरीद की बड़ी तैयारी : राजफेड को मिले कड़े निर्देश

Rajfed’s Mega Plan for Pulses & Oilseeds Procurement
image source : via Dipr

Rajfed’s Mega Plan :  सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरुवार को राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफेड) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में खरीफ 2025 सीजन की दलहन-तिलहन खरीद के लिए समय रहते सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना परेशानी के अपना माल तुलवाने के लिए खरीद केन्द्रों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाए।

Rajfed’s Mega Plan for Pulses & Oilseeds Procurement
image source : via Dipr

मंत्री ने मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली जैसी फसलों की खरीद समयबद्ध रूप से शुरू करने और एक्टिव पैक्स को खरीद केन्द्रों के रूप में अधिसूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायोमीट्रिक पहचान की प्रक्रिया इस माह में ही पूरी कर आगामी खरीद से लागू करने पर जोर दिया। साथ ही, पिछली खरीद के दौरान जिन केन्द्रों से शिकायतें मिली थीं, वहां नए टेंडर और नई एजेंसियों को मौका देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी एजेंसियां पारदर्शिता के साथ काम करें। किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार केन्द्र स्थापित किए जाएं और संभावित मात्रा के अनुरूप बारदाने का पर्याप्त इंतजाम हो। समितियों को भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर तय समय सीमा में भुगतान करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें ; बांसवाड़ा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक सौगात : परमाणु संयंत्र का शिलान्यास, राजस्थान बनेगा ऊर्जा हब

बैठक में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने कहा कि साफ-सुथरी पृष्ठभूमि वाली एक्टिव सोसायटियों को खरीद प्रक्रिया में शामिल किया जाए और भुगतान समय पर हो। राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकम चंद बोहरा ने बताया कि शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विजिलेंस टीम बनाई गई है और बारदाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। राजफेड अधिकारियों ने जानकारी दी कि बारदाने की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए फर्मों को इम्पैनल किया गया है।

संस्था में तीन दशक बाद नई भर्ती हुई है, जिससे कार्यप्रणाली में तेजी आएगी। रिक्त 18 पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव सहकारी भर्ती बोर्ड को भेजा जा रहा है। इसके अलावा नई पशु आहार फैक्ट्री के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है और संस्था द्वारा उत्पादित पशु आहार की मार्केटिंग शुरू हो गई है। बैठक में संयुक्त शासन सचिव प्रह्लाद सहाय नागा, एनसीसीएफ, नैफेड, तिलम संघ और राजफेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।