संवत्सरी तथा गणेश चतुर्थी स्नेह मिलन 24 सिंतबर को मेडिकल कॉलेज के भव्य सभागार में सानन्द सुसम्पन्न हुआ
जोधपुर। पूर्व मंत्री सज्जन राज मेहता ने बताया कि सर्वप्रथम वार्षिक साधारण सभा मे अध्यक्ष राजेंद्र सिंघी ने स्वागत संबोधन किया और गणेश चतुर्थी तथा संवत्सरी पर्व की शुभकामनाएं संप्रेषित की । मानद मंत्री जितेंद्र दुगड़ ने पिछली वार्षिक सभा के मिनट्स पारित करवाये तथा वर्ष भर की कार्रवाई से अवगत कराया । कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंघी ने वर्ष भर का लेखा जोखा सर्वसम्मति से पारित कराया तथा ऑडिटर के रूप में गोपाल राठी को नियुक्त किया । संरक्षक धीरेन्द्र कुमार ने जोधपुर एसोसिएशन की महत्ता पर प्रकाश डाला और सहमंत्री कमल राज भण्डारी ने आभार ज्ञापित किया ।
दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया , अध्यक्ष , मंत्री , संरक्षक धीरेंद्र कुमार , पदमराज मेहता ,राजेन्द्र लोढा ,पूर्व अध्यक्ष अशोक व्यास , निर्देशिका समिति के संयोजक पूर्व मंत्री कैलाश भंसाली ,सज्जन राज मेहता , सहमंत्री कमल राज भंडारी , ऋषि भंडारी , देवेन्द्र कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंघी ने दीप प्रज्ज्वलन किया । मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया का पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया और सिरोया जी ने निर्देशिका का विमोचन किया ।
सिरोया जी ने मिच्छामी दुक्कडम करते हुए जोधपुर और जोधपुरियों से संबंद्ध और स्मृति के झरोखे से कई संस्मरण साझा किये और जोधपुर एसोसिएशन की सक्रियता, वसुधैव कुटुम्बकम , सामाजिक सरोकार और जोधपुरियत की विशेष सराहना की । सिरोया जी के करकमलों से स्नेह मिलन के प्रायोजक पुष्पा देवी मानमल लुनिया परिवार और सन्तोष जसवन्त राज भन्साली परिवार का बहुमान कराया गया । मंचासीन अतिथियों ने तपस्या की अनुमोदना की और सभी तपस्वियों का भी बहुमान किया ।
निर्देशिका समिति के संयोजक कैलाश भन्साली ने निर्देशिका प्रकाशन की समूची जानकारी दी और सह संयोजक सज्जन राज मेहता ने संस्था की जानकारी डिजिटल माध्यम से लघु फ़िल्म की तरह प्रदर्शित की जिसे सभी ने बखूबी सराहा । मंत्री जितेंद्र दुगड़ ने आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री सज्जन राज मेहता ने किया । समूची व्यवस्था में नरेन्द्र एस भंडारी , राजेश भंडारी , अनिल भंडारी , महेन्द्र भंडारी , वीरेन्द्र भंडारी का विशेष सहकार रहा । जोधपुर एसोसिएशन हर वर्ष होली ,दीपावली , संवत्सरी एवं नूतन वर्ष पर 4 स्नेह मिलन आयोजित कर रहा हैं । सभी आगंतुकों ने स्वरूचि भोज और नाश्ते का लुत्फ उठाया ।