
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर रॉयल ने आज जयपुर रेलवे स्टेशन (जयपुर जंक्शन) को यात्रियों की सुविधा के लिए दो फोल्डेबल व्हीलचेयर भेंट किए। रोटरी क्लब यह पहल वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों की मदद के उद्देश्य से की गई। इस कार्य की प्रेरणा पिछले सप्ताह दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक समाचार से मिली, जिसमें एक कुली को महिला यात्री को ट्रॉली पर ले जाते हुए दिखाया गया था। क्लब ने स्थिति की पुष्टि करने के बाद तुरंत व्हीलचेयर भेंट करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर स्टेशन सुप्रीटेंडेंट मैथ्यू, हरीश कुमार एवं अन्य रेलवे अधिकारी, क्लब अध्यक्ष रो. पूनम बगड़िया, सचिव रो. रमेश चंद्र गोयल, रो. राजेश विजय, रो. विजय राजोरिया, रो. अजय आहूजा, रो. बी. एम. विजयवर्गीय, रो. प्रहलाद मित्तल, रो. सरिता राजोरिया, रो. बी. आर. कालरा, रो. संदेश जैन, रो. पवन जैन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष रो. पूनम बगड़िया ने कहा, “सेवा का हर छोटा प्रयास समाज में बड़ा असर लाता है। यह कार्य हमारे क्लब की सामूहिक संवेदनशीलता और सेवा के भाव को दर्शाता है।” कार्यक्रम के अंत में सचिव रो. रमेश चंद्र गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े ; सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है : आनंदी