-
जेडीए में किया शिविर का आयोजन
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सरस्वती विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर 15 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन कर 90 आवंटन सहमांगपत्र जारी किये गये। यह शिविर 16 जुलाई, 2025 को भी जारी रहेगा। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि सरस्वती विहार आवासीय योजना की लॉटरी दिनांक 02.07.2025 को निकाली गई थी। जिसमें सफल आवंटियों को आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जाने हेतु दो दिवसीय शिविर प्रातः 10.00 बजे से नागरिक सेवा केन्द्र के हॉल में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस हेतु 15 जुलाई, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर को आयोजन किया गया, जिसमें सफल आवंटियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर 90 आवंटन सह मांग पत्र जारी किये गये। उक्त शिविर 16 जुलाई, 2025 को भी निरंतर जारी रहेगा। सफल आवंटी जेडीए वेबसाईट पर दस्तावेज आनलाईन (स्वयं/ई—मित्र के माध्यम से) अपलोड करने के उपरांत ही जविप्रा परिसर में आयोजित शिविर में मूल दस्तावेज परीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। इसके पश्चात जेडीए द्वारा आयोजित शिविर में आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जावेगें। उक्त योजना के समस्त सफल आवंटी आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण अनुसार कैम्प तिथि को समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित हो रहे है।