कोटा में बेटियों के नाम सुकन्या खाते, मोदी जन्मदिवस पर सेवा का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कोटा में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. सतीश पूनियां ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खाते खुलवाए। रक्तदान शिविर और फल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होकर उन्होंने सेवा को प्रेरक बताया। पूनियां ने कहा कि मोदी केवल व्यक्ति नहीं बल्कि विचार हैं, जिन्होंने भारत के स्वाभिमान को नई ऊँचाई दी है।

Satish Poonia Opens Sukanya Accounts on PM Modi’s Birthday in Kota
image source : via X (twitter)
  • सुकन्या समृद्धि योजना: बेटियों के खाते खोलकर सशक्तिकरण की दिशा में कदम
  • सेवा पखवाड़ा: रक्तदान और फल वितरण के साथ जनसेवा के विविध कार्यक्रम
  • मोदी विचार: सतीश पूनियां ने कहा – प्रधानमंत्री ने देश के स्वाभिमान को ऊंचा किया

Satish Poonia Opens Sukanya Accounts  कोटा। कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा राजस्थान द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भाजपा हरियाणा प्रभारी व राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खाते खुलवाए। उन्होंने रक्तदान शिविर और फल वितरण कार्यक्रमों में भी शिरकत की और प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

Satish Poonia Opens Sukanya Accounts on PM Modi’s Birthday in Kota
image source : via X (twitter)

डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं जिन्होंने जमीन से लेकर भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि मोदी केवल व्यक्ति नहीं बल्कि विचार बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में जनधन, उज्ज्वला, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं आमजन तक पहुंचीं।

यह भी पढ़ें ; रक्तदान और स्वदेशी : सीएम भजनलाल शर्मा का जनता से खास संदेश

कार्यक्रम में नक्षत्र संस्थान की टीम भी सक्रिय रही। नक्षत्र संस्थान ने सतीश पूनियां के जन्मदिन 24 अक्टूबर तक सुकन्या समृद्धि योजना के और खाते खुलवाने का संकल्प लिया। पूनियां ने नीलम विजय सहित संस्थान की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

Satish Poonia Opens Sukanya Accounts on PM Modi’s Birthday in Kota
image source : via X (twitter)

सतीश पूनियां ने बताया कि भाजपा राजस्थान अध्यक्ष रहते हुए 2019-2023 के दौरान मोदी के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से जनसेवा की परंपरा आगे बढ़ाई गई। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इस दौरान एक लाख से अधिक बेटियों के खाते खुलवाए गए। पूनियां हर साल अपने जन्मदिवस पर भी इस सेवा संकल्प को आगे बढ़ाते हैं।

वहीं, कोटा में भाजपा जिला टीम, तेरापंथ युवक परिषद और कैट महिला विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम में डॉ. पूनियां ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।