-
10वीं पुण्यतिथि आज : पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टिपानिया और प्रकाश माली भजन प्रस्तुत करेंगे
जयपुर। गौसेवा-मानव सेवा के प्रेरणा स्त्रोत संत दुलाराम कुलरिया की दसवीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या मंगलवार 05 अगस्त को आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति (रजि.) जयपुर की ओर से विभिन्न सेवा कार्य किए आयोजित हुए। समिति संरक्षक एवं आल इंडिया ब्राहमन फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमेश ओझा ने कहा की संत की पुण्यतिथि पर टोंक रोड पुलिया के व्यस्ततम क्षेत्र में वॉटर कूलर स्थापित किया गया। उक्त स्थान पर पेयजल व्यवस्था से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, दिहाड़ी श्रमिकों सहित राहगीर लाभान्वित होंगे।
साथ ही विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त पाली और जोधपुर में भी पौधारोपण हुआ। उन्होने कहा कि सन्त दुलाराम कुलरिया के भामाशाह सुपुत्रों भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया चिकित्सा, पर्यावरण , गोसेवा और बालिका शिक्षा में अपने पिताजी की प्रेरणा से मुक्त हाथ से सहयोग करते है। इस अवसर पर व्यंग्यकार एवं एक्स सीएम के ओएसडी रहे फारूक आफरीदी, समिति अध्यक्ष नरेश राय, फिटनेस गुरु बृजेन्द्र जटबलाई, समाजसेवी फिरोज,जितेंद्र पाटोदी, गौसेवी अमित मिश्रा, पूर्व राजकीय अधिकारी जीके गौड़,वीरेंद्र आज़ाद, विजय कुमावत नरेश वर्मा, राजू, संस्था सचिव नफीस आदि जनसेवी उपस्थित रहे।
गौरतलब है की गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि छह अगस्त को है। इस दिन संत कुलरिया का फलसा, मूलवास, सिलवा बीकानेर में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टिपानिया और प्रकाश माली भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्र्म में सिंथल पीठाधीश्वर महंत क्षमाराम महाराज, आचार्य बालाजी दास महाराज श्री बालाजी, संत सुखदेव महाराज कुचेरा सहित विभिन्न संतगण उपस्थित रहेंगे। इस दिन सम्पूर्ण भारत में जगह जगह सेवा कार्य भी आयोजित होंगे।