सीकर: ‘हारे के सहारे’ बाबा श्याम के दर्शन के लिए सावन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम जी में मंगलवार से दो दिवसीय विशाल मेला शुरू हो गया है। बुधवार को द्वादशी पर खीर-चूरमे के भोग के साथ यह मेला समाप्त होगा। मेले के पहले ही दिन रींगस से खाटूधाम तक भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि मंगलवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।
भक्तों में दिखा भारी उत्साह
खाटूधाम में सुबह से ही हर तरफ ‘जय श्री श्याम’ के जयकारे और श्याम रंग में रंगे भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है। बड़ी संख्या में भक्त केसरिया ध्वज लिए रींगस से खाटूधाम तक की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। बाबा श्याम का सावन की हरियाली की तरह विशेष श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने के लिए भक्तों में खास उत्साह है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस श्रृंगार के दर्शन मात्र से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। बाबा का दरबार फूलों और हरे रंग की सजावट से बेहद आकर्षक लग रहा है।
व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। 300 से अधिक मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस प्रशासन के जवान तैनात हैं। मंदिर कमेटी ने मेले के दोनों दिन वीआईपी दर्शन बंद रखने का फैसला किया है ताकि आम भक्तों को अधिक सुविधा मिल सके। उपखंड अधिकारी मोनिका सिमौर स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर रख रही हैं, जबकि थानाधिकारी पवन चौबे और मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। रींगस से खाटूधाम तक सभी होटल और धर्मशालाएं श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरे हुए हैं।
यह भी पढ़े :पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति का किया स्वागत, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा