सिगडोला गांव में वीर तेजाजी महाराज मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, डॉ. सतीश पूनियां बोले — तेजाजी सत्य, वचन और परोपकार की त्रिवेणी हैं

डॉ. सतीश पूनियां
डॉ. सतीश पूनियां

सीकर: सीकर जिले के सिगडोला छोटा गांव में शनिवार को वीर तेजाजी महाराज मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। आयोजन में भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनियां, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज राजस्थान के लोक जीवन का आदर्श हैं, जो सत्य, वचनबद्धता और परोपकार की त्रिवेणी हैं। उन्होंने कहा, “तेजाजी न केवल लोकदेवता हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं।”

डॉ. सतीश पूनियां
डॉ. सतीश पूनियां

इस आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी रहा क्योंकि यह महोत्सव भागीरथ बगड़िया और उनकी पत्नी रामप्यारी द्वारा अपनी 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समाज को समर्पित रूप में आयोजित किया गया। पूनियां ने इस gesture को “आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक” बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. पूनियां ने मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “महिलाएं पर्यावरण संरक्षण से लेकर धर्म की सेवा तक हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।” उन्होंने IAS रेखा सिहाग का उदाहरण देते हुए युवाओं को उनकी सफलता से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

डॉ. सतीश पूनियां
डॉ. सतीश पूनियां

धार्मिक विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई, जिसका धार्मिक मार्गदर्शन वीर तेजाजी के मूल स्थान खरनाल से पधारे दरियाव धौलिया भोपाजी ने किया।

डॉ. पूनियां ने कार्यक्रम के उपरांत श्री जीणमाता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरा गांव भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता के माहौल में रंगा नजर आया।

यह भी पढ़े : जयपुर के रामगंज में दो पक्षों में झड़प, सात लोग हिरासत में