- वासुदेव देवनानी ने अजमेर में शहरी सेवा शिविर व स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया
- सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित कर दिलाई स्वच्छता शपथ
- शिविर में विभिन्न सेवाओं का त्वरित निस्तारण, आमजन को मिला राहत व सुविधा
Speaker Devnani Reviews Urban Service Camp : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को रीजनल कॉलेज के पास आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 के अवलोकन के लिए पहुंचे। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता रैली, शपथ समारोह और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित की और उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
शिविर में वार्ड संख्या 1, 2, 3 और 4 के लिए भवन निर्माण स्वीकृति, फायर एनओसी, पट्टे, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन जैसी सेवाओं के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 58 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की पहली किश्त सीधे खाते में भेजी गई। लगभग 249 लोगों ने अलग-अलग सेवाओं के लिए संपर्क किया।
देवनानी ने आमजन से अपील की कि वे शिविर में आकर सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और हेल्थ चेकअप शिविर का भी निरीक्षण किया। यहां सरकारी व गैर-सरकारी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने वेस्ट-टू-आर्ट प्रदर्शनी लगाई।
यह भी पढ़ें ; भोर तक ओम बिरला बाढ़ पीड़ितों के बीच : भरोसा, राहत और संवेदनशीलता
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दरगाह कमेटी और नगर निगम ने निजाम गेट से दिल्ली गेट तक सफाई कार्य किया। दरगाह के नाजिम मोहम्मद बिलाल खान ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और नगर निगम टीम ने रंगोली बनाकर जागरूकता फैलाई। पिछले वर्षों की तुलना में आमजन में स्वच्छता को लेकर अधिक गंभीरता आई है, और लोग बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
नगर निगम ने पुराने कपड़े, खिलौने और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं के रीयूज़ और रीसाइक्लिंग के लिए संग्रहण अभियान भी शुरू किया है। पार्क, विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, कब्रिस्तान, शौचालय जैसे सार्वजनिक स्थानों की सफाई को वार्डवार कार्यक्रम बनाकर सुनिश्चित किया जा रहा है। सामुदायिक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की मदद से रंगोली, पेंटिंग और प्रतियोगिताओं के जरिए अभियान को सफल बनाया जा रहा है।