-
विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण एक महत्वपूर्ण कड़ी है : श्रीवर्धन मोहता
सादुलपुर। मोहता पब्लिक स्कूल के 95 विधार्थियों व 10 शिक्षकों का दल 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर आज शुक्रवार को राजगढ़ सादुलपुर सकुशल वापस आ गया है।
उप-प्राचार्य इन्द्र सिंह राजपूत ने वरिष्ठ संपादक मदन मोहन आचार्य स्वतंत्र पत्रकार को बताया कि विधालय के स्वर्ण जयंति वर्ष में मोहता संस्थानों के चैयरमैन श्रीवर्धन मोहता की प्रेरणा से विधालय के विधार्थियों ने 5 दिवसीय उक्त्त शैक्षणिक भ्रमण में मसूरी-देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार के अनेक स्थानों कैम्पटीफॉल, कम्पनी गार्डन, माल रोड, सहस्त्र धारा, राम लक्ष्मण झूला, गंगा नदी व विभिन्न दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया। मोहता संस्थानों के चैयरमैन श्रीवर्धन मोहता ने विधार्थियों को उनके सफल भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होने कहा की विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण एक महत्त्वपूर्ण कडी है। ये भ्रमण विधार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर प्रदान करते है। मोहता संस्थानों के सी.ई.ओ डॉ प्रताप सिंह राठौड ने भी विद्यार्थियों के सफल भ्रमण की बधाई देते हुए कहा कि सब विधार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते है तो उनका परोक्ष की बजाय प्रत्यक्ष रूप से देखकर सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
इससे उनकी सीखने की क्षमता बढती है। 20.मई से प्रारम्भ हुए इस भ्रमण दल में 95 विद्यार्थियों के साथ उप-प्राचार्य इन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ अध्यापक अदरीश मोहम्मद, दिवाकर सिंह, कुलदीप, तारावती, रेखा शर्मा, राधिका, ममता, काजल भाटी व आरती बन्सल सभी साथ थे जिन्होने अनुरक्षक की भागीदारी निभाई।