झूठ पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया आईना : सीपी जोशी

सीपी जोशी
सीपी जोशी
  • राहुल गांधी हमेशा झूठ, भ्रम और भड़काऊ राजनीति का सहारा लेकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश करते है : सीपी जोशी

  • कांग्रेस विरोध की राजनीति में देशहित को ताक पर रख चुकी है : सीपी जोशी

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी ने आज दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को चीन द्वारा भारत की भूमि पर कब्जे के मुद्दे पर लगाई गई फटकार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी बिना तथ्यों के गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भी गलत बयानबाजी करते है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चीन जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करना और झूठ फैलाना न कैवल गैर जिम्मेदाराना है, बल्कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए भी खतरा है। राहुल गांधी ने बार-बार यह आरोप लगाया कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है और सरकार कुछ नहीं कर रही।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की इन टिप्पणियों को गंभीर, तथ्यहीन और गैर जिम्मेदाराना बताया है, जिससे उनकी साख और मंशा दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि अक्साई चीन का मुद्दा कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व का प्रतीक है। क्योंकि उस समय नेहरू जी प्रधानमंत्री थे, और संसद में महावीर त्यागी जी द्वारा जब पूछा गया कि यह जमीन क्यों दी गई है, तो नेहरू जी ने जवाब दिया कि यह जमीन तो बंजर है। इसपर महावीर त्यागी जी ने कहा था कि आपके सिर पर बाल नहीं है तो क्या यह भी उन्हें काटकर दे दोगे क्या? आज राहुल गांधी भी लगातार चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते नजर आते है।

जब भारत-चीन सीमा पर तनाव चरम पर था तब ये चीनी राजदूत के साथ मुलाकात करते पाए गए थे। इस प्रकार की घटनाएं कांग्रेस की सोच को दर्शाती है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जब देश के जवान चीन के सामने सीना तानकर खड़े हैं, तब राहुल गांधी जैसे नेता चीन के नैरेटिव को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार ने यह साबित कर दिया है कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ अफवाह और नकारात्मकता पर आधारित है। अब समय आ गया है जब देश की जनता ऐसे नेताओं से सवाल करे जो देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयानों से विदेशी ताकतों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार न केवल सीमाओं की रक्षा के लिए लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है, बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर, चीन को जवाब देने की भी पूरी तैयारी की है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सड़कों, पुलों और हेलीपैड्स का तेज़ी से निर्माण इसका प्रमाण है, जबकि राहुल गांधी ने हमेशा झूठ, भ्रम और भड़काऊ राजनीति का सहारा लेकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग को लेकर की गई ’’मेरे पास बम है’’ जैसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल यह बम राहुल गांधी और उनकी पार्टी के लिए ही खतरा बन चुका है। कांग्रेस विरोध की राजनीति में देशहित को ताक पर रख चुकी है।

ये भी पढ़ें ; किसान उत्पादक संगठनों के उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभांरभ