नगर विधानसभा में विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रहे हैं : बेढ़म

जवाहर सिंह बेढ़म
जवाहर सिंह बेढ़म

डीग। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जन संवाद, सरकार और जनता के बीच मजबूत जुड़ाव का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद और स्नेह-सम्मान के भावपूर्ण अवसर पर स्थानीय क्षेत्रवासियों से मुलाकात का मौका मिला। राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रविवार को डीग में अपने निवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुन रहे थे। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने प्रत्येक परिवेदना पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नहरबंदी के बाद स्वच्छ जल आपूर्ति, पेंशन सत्यापन, पीएम आवास योजना शहरी,पालनहार, पेंशन, एनएफएसए में नाम जोडने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

उन्होंने अत्यधिक वर्षा के तहत राजकीय भवनों में छतों की साफ-सफाई करवाने, जर्जर भवनों में शिक्षण सहित अन्य कार्य नहीं करने, उन्हें असुरक्षित घोषित करते हुए जमींदोज या उनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में जिला परिषद, उद्यान, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवाद दर्ज किए गए जिनके मौके पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत सांवई के ग्राम पूंछरी स्थित पीएचईडी गेस्ट हाउस में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में 5 साल में 53 हजार किलोमीटर सड़क नेटवर्क तैयार करेगी। अटल पथ, रिंग रोड और ब्रिज निर्माण से सड़कों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार हो रहा है। ग्रामीण सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 1300 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा गया एवं 6 हजार 330 किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है। ऐसे में उन्होंने नगर विधानसभा में निर्मित की जा रही सड़कों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं वर्तमान में संचालित सड़क निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बजट घोषणा में वर्णित सड़क निर्माण कार्यों को भी समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि गृह राज्यमंत्री बेढ़म के कर कमलों से करोड़ों रुपए की लागत से 60 से भी अधिक सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया चुका है। बेढ़म नगर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिख रहे है। गृह राज्य मंत्री नगर विधानसभा के विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रहे है।

यह भी पढ़ें ; अलवर जिले के रामगढ़ को मिली कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन की सौगात