दिल्ली में होगा ‘कोट्यूर इंडिया शो’ का 10वां संस्करण, देशभर के ज्वैलर्स एक मंच पर

कोट्यूर इंडिया शो
कोट्यूर इंडिया शो
  • इस उच्च स्तरीय शो में जयपुर के शीर्ष 32 ज्वैलर्स लेंगे भाग

  • 14 सितम्बर को फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर शो में करेंगी शिरकत

जयपुर। भारतीय रत्न एवं आभूषण उद्योग को अपनी तरह के सबसे अनूठे शो में नवीनतम डिज़ाइन देखने का मौका मिलने वाला है। भारत का अद्वितीय ज्वैलरी शो ‘कोट्यूर इंडिया शो’ का 10वां संस्करण 14 से 16 सितम्बर 2025 तक नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित किया जाएगा। जैम एंड ज्वैलरी इन्फ़ॉर्मेशन सेंटर के आलोक काला ने बताया कि कोट्यूर इंडिया एक विशेष रूप से क्यूरेटेड बिज़नेस बुटीक शो है, जो आभूषण निर्माताओं, डिजाइनरों और खुदरा विक्रेताओं को एक मंच पर लाता है। इंडियन ज्वैलर (IJ) पत्रिका द्वारा शुरू किया गया यह शो लक्ज़री ज्वैलरी के अनुभव को नए स्तर तक ले जाता है।

कोट्यूर इंडिया शो
कोट्यूर इंडिया शो

इस आयोजन में ‘कूलेस्ट स्टोर अवार्ड’ भी दिया जाएगा। इसके तहत पूरे भारत से चयनित ज्वैलरी शोरूम्स को श्रेणीवार 14 सितम्बर को फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सहयोगी आयोजक अर्पित काला ने बताया कि जयपुर से इस शो में 32 प्रमुख ज्वैलर्स भाग ले रहे हैं, जिनमें दियागोल्ड, जयपुर रत्ना, टाटीवाला गहना, अचल ज्वैल्स, घाटीवाला, कालाजी ज्वैलरी, नाइन ज्वैलरी, ज्वैल्स ऑफ जयपुर, मोदी एक्सपोर्ट हाउस, पी.सी. तोतुका, रामभजो, रानीवाला ज्वैलर्स, जी.के. चुड़ीवालाज, राधिका ज्वैल क्राफ्ट, गुरूकृपा डिज़ाइन स्टूडियो, आर एम सी जैम्स, वेलन्टाइन ज्वैलरी, सावियो ज्वैलरी, जड़ाऊ बॉक्स, गीता श्याम ज्वैलर्स, उमराव, एच एम वी जैम्स, एमपिरियल और मास्टरस्ट्रोक्स शामिल हैं।

इस शो में मुम्बई, सूरत, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और दिल्ली के ज्वैलर्स भी भाग ले रहे हैं। एशियन फोरम ने इस बी2बी शो को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है। खास बात यह है कि इस शो में प्रवेश सिर्फ रिटेल ज्वैलर्स को ही मिलेगा, निर्माताओं को नहीं। ताज पैलेस, नई दिल्ली जैसा शानदार गंतव्य स्थल इस शो को और भी सुरुचिपूर्ण बनाता है, जहां ज्वैलर्स के लिए अंतरंग शोरूम जैसा माहौल उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें ; अयोध्या की दीपावली में जयपुर के गौमय दीपक बिखेरेंगे रौशनी