जिला कलक्टर ने दिए सघन पौधारोपण के निर्देश

जिला कलक्टर डॉ. मंजू
जिला कलक्टर डॉ. मंजू

श्रीगंगानगर। ‘हरियालो राजस्थान‘ अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने सभी विभागों को सघन पौधारोपण के आवश्यक निर्देश दिए। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए गए। बैठक में अभियान के तहत होने वाले पौधारोपण कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने जोर दिया कि जिले भर में सभी विभाग अधिकारी अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला मुख्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर गहन पौधारोपण करते हुए, राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लगाए गए पौधों की उचित देखभाल करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, पौधारोपण के तुरंत बाद ‘हरियालो राजस्थान ऐप‘ के माध्यम से जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करेंगे।

सीएमएचओ और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे सभी निजी चिकित्सालयों और विद्यालयों में भी पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित करें। पीडब्ल्यूडी विभाग को नहरों के किनारे और डिवाइडर पर भी पौधारोपण करने को कहा गया। नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से एनजीओ के सहयोग से सघन पौधारोपण करवाने पर विशेष जोर दिया। उपवन संरक्षक राकेश दुलार ने बताया कि वर्तमान में नर्सरी में 13 लाख 57 हजार पौधे उपलब्ध हैं, जिनमें से 93,409 पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि पंचायती राज द्वारा सर्वाधिक पौधारोपण किया जाना है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय वन महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग 15 से 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो सभी के सहयोग से ही संभव हो पाएगा। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र कुमार यादव, धीरज चावला, हरीश मित्तल, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. दीपक मोंगा, वीरेन्द्र पाल, वी.आई. परिहार, सुमित्रा बिश्नोई, प्रीति गर्ग, मनोज मोदी, एमसी मीणा, डॉ. सतीश कुमार, अरविन्द्र, संदीप पूनिया, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : तीज महोत्सव भव्य ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा : महापौर कुसुम यादव