जयपुर। राजस्थान सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू की गई इस योजना के माध्यम से इस वर्ष 30 हजार विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रोफेशनल कोर्सेस की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगजन सहित सभी पात्र युवाओं के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर कर दिया गया है। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं।
यह योजना विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट, यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, सीडीएस, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, आरआरबी, एसएससी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रीट और कांस्टेबल जैसी परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट कोचिंग प्रदान कर रोजगार के समान अवसर सुनिश्चित करती है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी मेधावी छात्र-छात्रा अपनी मंजिल से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ें ; एसएमएस अस्पताल के न्यूरो ट्रॉमा सेंटर को राष्ट्रीय सम्मान