सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी युवक पकड़ा गया

सीएमओ
सीएमओ

जयपुर। जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी देकर हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली सीएमओ की धमकी सूचना तुरंत सीनियर अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने धमकी भरा कॉल करने वाले युवक को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब सीएमओ को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले 26 जुलाई को भी CMO और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, हालांकि जांच में वह भी फर्जी निकली थी।जयपुर में पिछले कुछ महीनों में कई बार स्कूल, कोर्ट, मेट्रो स्टेशन और अन्य संस्थानों को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बार-बार मिल रही धमकियां कानून-व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।

यह भी पढ़े ; उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने टीटीएफ मुंबई 2025 का उद्घाटन किया