टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते शनिवार सुबह बांध के सभी आठ गेट खोल दिए गए। इन गेटों से प्रति सेकंड 96,160 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।
बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) मनीष बंसल ने बताया कि बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे इस सीजन में कुल बारिश 1162.01 मिमी हो गई है, जो सामान्य से 173.63 प्रतिशत अधिक है।
यह पहली बार है कि बीसलपुर बांध के सभी आठ गेट एक साथ खोले गए हैं। इससे पहले, इस सीजन में तीन बार छह गेट खोले जा चुके थे। अब तक बांध की कुल क्षमता 38.703 टीएमसी के मुकाबले 60 टीएमसी से अधिक पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है, यानी डेढ़ गुना से भी ज्यादा पानी की निकासी हो चुकी है।
यह भी पढ़े : सीएम भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से 162 नई बसों को दिखाई हरी झंडी