तिरंगा मात्र कपड़ा नहीं हमारी आत्‍मा है : देवनानी

राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी
राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी
  • विधानसभा अध्‍यक्ष ने वीरांगनाओं का किया सम्‍मान

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि देश के लिए लाखों वीरों ने बलिदान दिया। देश सुरक्षित रहें इसके लिए देश के प्रत्‍येक नागरिक को अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करना है। विदेशी वस्‍तुओं का उपयोग ना करें। देशी वस्‍तुओं का जीवन में प्रयोग करें। देश की प्रगति के लिए यह आवश्‍यक है। देवनानी गुरूवार को यहां कॉन्स्टि्टयूशन क्‍लब ऑफ राजस्‍थान में समाचार प्‍लस चैनल द्वारा सिन्‍दूर वतन के नाम कार्यक्रम में वीरांगनाओं का सम्‍मान करने के बाद समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। देवनानी ने मंच से उतरकर वीरांगनाओं के पास पहुँचकर उन्‍हें सम्‍मानित किया।

देवनानी ने कहा कि वीरों को वे नमन करते है। देश के राजनैतिक‍ नेतृत्‍व ने पहली बार भारतीय सेना को दुश्‍मन को खत्‍म करने के हर सम्‍भव कदम उठाने के लिए पूरी तरह से निर्णय लेने के लिए जिम्‍मेदारी दी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना का सम्‍मान करें। सेना के देश सेवा के कार्यों पर किसी तरह का प्रश्‍न चिन्‍ह ना लगाए। यह देश मजबूत है। देश में सन 2014 में उदय हुए बदलाव के सूर्य ने सिद्ध कर दिया कि 21वीं शताब्‍दी भारत की है।

देवनानी ने कहा कि सेना ने सिन्‍दूर का बदला ले लिया है। हमें कुर्बानियों और त्‍याग का सम्‍मान करना है। विश्‍व के अनेक देशों का षडयंत्र भारत को कमजोर करने के लिए चल रहा है। भारत की मजबूती के लिए प्रत्‍येक व्‍यक्ति को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। भारत की भूमि को प्रणाम करों जहां भारत के लोग चैन की निन्‍द ले सकते है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति देश के लिए कुछ करने का धैय अपने आचरण में लाए। देश के प्रति अश्रद्धा का निर्माण ना हो, इसका हम सभी को पूरा ध्‍यान रखना होगा। देवनानी ने कहा कि समाचार प्‍लस समाचार के अलावा भी समाज को बहुत कुछ देता है।

इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री प्रेम चन्‍द बैरवा ने समारोह में देशभक्ति गीत गाया। उन्‍होंने कहा कि सिन्‍दूर की ताकत ने आतंकवाद का खात्‍मा कर दिया है। शहीदों के परिजनों का भी राष्‍ट्र की सेवा में अमूल्‍य योगदान है। हमें हमारे प्रेरणादायक इतिहास को याद रखना है। राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्‍यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने भी समारोह को सम्‍बोधित किया। समारोह की जानकारी समाचार प्‍लस के सीईओ जेपी शर्मा ने दी। आगन्‍तुकों का स्‍वागत जितेन्‍द्र शर्मा, शिवेन्‍द्र शर्मा और मनीष शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें ; स्वायत्त शासन मंत्री ने 4 करोड़ रुपए की लागत से बने शेखावाटी पार्क का लोकार्पण किया