अवैध खनन कर क्वार्ट्ज पत्थर ले जाते हुए ट्रक जप्त कर डग रेंज में खड़ा किया 

Truck carrying quartz stones through illegal mining was seized
Truck carrying quartz stones through illegal mining was seized

डग । रेंज क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर जाल बिछाया गया, लाटखेड़ी, गेलानी व मरलावदा क्वार्ट्ज पत्थर के वन भूमि से खनन की लगातार कोशिश की जा रही थी जिस पर वन विभाग की डग एवं पिड़ावा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18 नवंबर 2024 को सूचना के आधार पर दो टीमें तैयार की गई ।

Truck carrying quartz stones through illegal mining was seized
Truck carrying quartz stones through illegal mining was seized

एक टीम रेंजर डग के नेतृत्व में एवं एक टीम रेंजर पिड़ावा के नेतृत्व में कार्य कर रही थी। सूचना मिली कि एक ट्रक क्वार्ट्ज के पत्थर को भरने के लिए पगारिया से आवर की तरफ होते हुए लाटखेड़ी जाएगा , जिस पर मुख्य प्वाइंटों पर स्टाफ को तैनात कर ट्रक के आने का इंतजार किया गया।

रात्रि करीब 9:00 बजे रेंज पिड़ावा की टीम जिसे रेंजर विजय सिंह लीड कर रहे थे, ट्रक दिखाई दिया, टीम को देखते ही अंधेरे का फायदा उठा ट्रक ड्राइवर व अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए। मौके पर कार्यवाही प्रारंभ की गई ।
ट्रक के पकड़े जाने पर जंगली क्षेत्र व अंधेरे का फायदा उठा कुछ लोगों ने पथराव किया। जिस पर भी टीम द्वारा मौका नहीं छोड़ा गया जब तक दूसरी टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस उपरांत कार्यवाही को पूर्ण किया गया

Truck carrying quartz stones through illegal mining was seized

ट्रक को राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत जप्त कर ड्राइवर की व्यवस्था की गई व रेंज कार्यालय डग में सुबह 3:00 बजे खड़ा करवाया गया व अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की गई।

टीममें रेंजर विजय सिंह, नरेंद्र चौधरी, रामेश्वर लाल, सुरेंद्र सिंह झाला, राजेंद्र मीणा सहायक वनपाल, खेताराम, शंभू लाल, बजरंग लाल व उखम सिंह वनरक्षक आदि शामिल रहे।