केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किसानों संग खेत में चखा देसी तरबूज का स्वाद

Union Minister Shekhawat Relishes Watermelon with Farmers in Pokaran Visit
image source: via Dipr
  • पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर हुआ आत्मीय स्वागत और मुलाकातें
  • ग्रामीणों से संवाद के साथ शेखावत कई शोकसभाओं में हुए शामिल

Union Minister Shekhawat Relishes Watermelon : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। सड़क मार्ग से जोधपुर से रवाना होकर वे सेतरावा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। कलाऊ फांटा पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

Union Minister Shekhawat Relishes Watermelon with Farmers in Pokaran Visit
image source: via Dipr

भणियाणा, दलपतपुरा, भैंसड़ा चौराहा और राजगढ़ सहित कई जगहों पर शेखावत का आत्मीय अभिनंदन हुआ। उन्होंने जाजम पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और आत्मीयता से संवाद किया।

यह भी पढ़ें ; बीकानेर की पहचान को सलाम : मुख्यमंत्री ने किया ‘यूनिक बीकाणा’ का विमोचन

झाबरा से ओला जाते समय राजगढ़ के पास खेत में काम कर रहे किसानों ने उन्हें देसी तरबूज खाने का आग्रह किया। शेखावत ने मुस्कुराते हुए किसानों संग खेत किनारे ताजा, रसदार और मीठे तरबूज का स्वाद लिया। उन्होंने कहा, “खेत से सीधे तोड़े गए तरबूज को खाने का आनंद ही कुछ और है, यही हमारी मिट्टी की असली मिठास और अपनापन है।”

Union Minister Shekhawat Relishes Watermelon with Farmers in Pokaran Visit
image source: via Dipr

अपनी यात्रा के दौरान शेखावत कई शोकसभाओं में भी शामिल हुए। उन्होंने जेठानियां में समाजसेवी समन्दर सिंह की चाची के निधन पर शोक संवेदना जताई, झाबरा में पूर्व सरपंच राम सिंह की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया और ओला गांव में पूर्व सरपंच हेम सिंह ओला के पिता ठाकुर तेज सिंह की शोकसभा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, समाजसेवी दलपत हिंगड़, पूर्व विधायक शैतान सिंह और सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।