17 सितम्बर से शुरू होंगे ‘शहरी सेवा शिविर 2025’, एक ही जगह मिलेगा सबका समाधान

राजस्थान आवासन मण्डल 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में शहरी सेवा शिविर 2025 आयोजित करेगा। इन शिविरों में नागरिकों को आवासीय योजनाओं, भवन निर्माण अनुमति, पट्टा वितरण, नामांतरण और बकाया निस्तारण जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। उद्देश्य है आमजन को त्वरित, पारदर्शी और सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराना।

Urban Service Camps 2025 to Begin Across Rajasthan from September 17
image source : via Dainik Bhaskar
  • शहरी सेवा शिविर 2025 : 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में आयोजन
  • त्वरित समाधान : आवासीय योजनाओं, नामांतरण व लीज़ कन्वर्ज़न सहित अनेक सेवाएं
  • मुख्य स्थल : जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर सहित 16 प्रमुख केन्द्र

Urban Service Camps  जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल 17 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक ‘शहरी सेवा शिविर 2025’ का आयोजन प्रदेश के विभिन्न शहरों में करने जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का त्वरित, पारदर्शी और आसान समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

शिविरों में नागरिकों की आवासीय योजनाओं, भवन निर्माण अनुमति, पट्टा वितरण, लीज़ कन्वर्ज़न, नामांतरण, बकाया निस्तारण और अन्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी सरलता से लोगों तक पहुँचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें ; पशुपालन योजनाओं पर डॉ. समित शर्मा की सख्त समीक्षा, अधिकारियों को मिले नए निर्देश

इन शिविरों के लिए जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, भिवाड़ी, भीलवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू समेत 16 प्रमुख केन्द्र तय किए गए हैं। जयपुर में प्रताप नगर, मानसरोवर और मालवीय नगर के कार्यालयों में शिविर लगेंगे जबकि अन्य जिलों में भी मुख्य स्थानों पर इन्हें आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार यह पहल नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सभी सेवाएं एक ही मंच पर दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आवासन मण्डल का प्रयास है कि इन शिविरों के माध्यम से न केवल पुराने मामलों का त्वरित निस्तारण हो, बल्कि योजनाओं का लाभ भी तेजी से आमजन तक पहुँचे।