अमेरिकी टैरिफ से राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों की बढ़ी चिंता: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान जारी कर अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के विभिन्न उत्पादों और क्षेत्रों पर पड़ने वाले असर से सभी चिंतित हैं। निर्यात में गिरावट की आशंका के कारण जयपुर, जोधपुर सहित पूरे राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट निर्यातक भी परेशान हैं। इसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं इन यूनिट्स में काम करने वाले कारीगरों एवं श्रमिकों के रोजगार पर भी पड़ेगा जो कि एक अप्रिय स्थिति होगी।केंद्र सरकार को इस चुनौती से निपटने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होंगे तथा निर्यातकों को भरोसा दिलाना होगा कि सरकार उनके साथ हर स्थिति में खड़ी है ताकि उनका मनोबल प्रभावित न हो एवं सभी की आजीविका चलती रहे। राज्य सरकार को इस टैरिफ से प्रभावित व्यापारों को विशेष पैकेज के बारे में भी तैयारी करनी चाहिए।