छोटी काशी में माँ वैष्णो देवी का अद्भुत साक्षात दरबार, जयपुरवासियों में उमंग

Vaishno Devi Live Darbar in Jaipur
image sourace : via Whatsaap
  • छोटी काशी जयपुर में माँ वैष्णो देवी के साक्षात दरबार का आयोजन
  • 24 से 27 तक कन्या पूजन, नौ देवियों की अद्भुत झांकी
  • प्रतिदिन 50–60 हजार श्रद्धालु, अलग-अलग दर्शन व्यवस्था

Vaishno Devi Live Darbar in Jaipur : जयपुर की छोटी काशी में इस बार भी माँ वैष्णो देवी के साक्षात दरबार का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। सूरज मैदान, राजा पार्क में चल रहे इस मेले ने श्रद्धालुओं के दिलों में अलग ही उमंग पैदा कर दी है। हर दिन लगभग 50 से 60 हजार लोग माँ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। बैरिकेडिंग, पानी, सुरक्षा, चिकित्सा और प्रसाद वितरण की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। हर भक्त को प्रसाद मिलेगा। साथ ही राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर और कई अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Vaishno Devi Live Darbar in Jaipur
image sourace : via Whatsaap

त्रिकूट पर्वत पर बनी झांकी में बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुमारी, हाथी मत्था, सांझी छत और बर्फीली पहाड़ियों के साथ नौ देवियों की झांकी ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सजाई जा रही है। यह नजारा श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी, कटरा के मंदिर जैसा अनुभव देगा।

यह भी पढ़ें ; नवरात्रि में एक बार जरूर करें दर्शन – महाभारत काल से जुड़ा गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर

कार्यक्रम में 24, 25, 26 और 27 सितंबर को कन्या पूजन आयोजित होगा। समय शाम 5:30 बजे से रात 10 बजे तक तय किया गया है। दर्शन के लिए तीन तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं – सामान्य भक्तों के लिए निःशुल्क प्रवेश, वीआईपी पास धारकों के लिए और गेस्ट पास धारकों के लिए। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग गेट और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

इस भव्य आयोजन का पोस्टर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत, सांसद मंजू शर्मा, विधायकगण, महापौर और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जारी किया गया। आयोजन समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश राणा, राजेंद्र खंडेलवाल, सुशील धोकरिया, वैभव अग्रवाल, राजेंद्र लावण वाले, पंकज ओझा, गब्बर कटारा, नरेश गुप्ता, मनोज कुलवाल, बाबूलाल खंडेलवाल, केदार गुप्ता और मनोज मुरारका इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

आयोजन समिति ने सभी जयपुरवासियों और माँ वैष्णो देवी के भक्तों से निवेदन किया है कि वे इस अद्भुत आयोजन में पहुंचकर साक्षात दर्शन का अनुभव लें। खासकर उनके लिए, जो कटरा नहीं जा पाते, यह अवसर अनमोल है।