विप्र फाउंडेशन ने बदली समाज सेवा की तस्वीर : चंद्रशेखर

Vipra Foundation Redefines Social Service – Chandrashekhar
ImageSource: Via NDTV
  • विप्र फाउंडेशन ने शिक्षा और संस्कार को नई दिशा दी
  • श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ के प्रकल्प समाज के लिए मिसाल बने
  • चंद्रशेखर ने कौशल विकास और शोध को अहम बताया

Vipra Foundation Redefines Social Service : जयपुर और पटना से जुड़े ऑनलाइन कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने विप्र फाउंडेशन की कार्यशैली को “युगांतकारी” बताते हुए कहा कि यह संगठन शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के क्षेत्र में मिसाल पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की असली शक्ति तभी प्रकट होती है जब उसका सही उपयोग किया जाए।

चंद्रशेखर ने विशेष जूम मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक भवन केवल इमारतें नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार के मंदिर बनें। संस्कृति के संवर्द्धन और युगानुकूल परिवर्तन को उन्होंने वंदनीय बताया।

यह भी पढ़ें ; बांसवाड़ा में पीएम मोदी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण

उन्होंने जयपुर में बने नवनिर्मित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च) का ज़िक्र किया, जहां कन्या छात्रावास, शोध संस्थान, कौशल विकास, कोचिंग सहायता और आदि शंकर ई-लाइब्रेरी जैसी परियोजनाएं चल रही हैं। उनके अनुसार, यह सभी पहलें समाज को नई दिशा देंगी।

भारतीय ज्ञान परंपरा पर शोध की ज़रूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि गलत नैरेटिव को सही करने के लिए संतों की सन्निधि में अनुसंधान अत्यंत आवश्यक है। चंद्रशेखर ने ऑनलाइन जुड़े विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को देखकर प्रसन्नता जताई और लोककल्याण के कार्यों में सहयोग दोहराया।

इस अवसर पर डॉ. विजय बासोतिया, आर.बी. शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा और मनीष पारीक ने भी विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन सुशील ओझा ने किया और परमेश्वर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।