मतदाताओं के लिए नई सुविधा : बीएलओ से सीधे बुक करें कॉल, सीईओ ने की तैयारी की समीक्षा

Voters Can Now Book Calls with BLO via ECI Net App – CEO Reviews Preparations
image source : via ECI
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी की समीक्षा
  • ईसीआईनेट ऐप से ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ फीचर हुआ लॉन्च
  • राज्यभर के मतदाता आसानी से बीएलओ से कर सकेंगे सीधे संपर्क

CEO Reviews Preparations : आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने शुक्रवार को शासन सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागीय आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘ईसीआईनेट’ ऐप और वेबसाइट लॉन्च की गई है। इसमें ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ जैसा विशेष फीचर जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से मतदाता सीधे बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा को मतदाताओं की सेवाओं को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में अहम कदम बताया गया।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट से भी संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ, ईआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

कैसे काम करता है ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’—महाजन ने बताया कि ईसीआईनेट एप या वेबसाइट के वोटर सर्विस सेक्शन में जाकर ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इपिक नंबर, संदर्भ संख्या या अन्य विकल्पों में से किसी एक को भरने के बाद मोबाइल नंबर डालना होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद रिक्वेस्ट कॉल बैक पर क्लिक करने से कॉल बुक हो जाएगी। इसके बाद मतदाता और बीएलओ दोनों को संदेश प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें ; गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर पहुंचेंगे, करेंगे विशेष शिलान्यास

राज्यभर में इस सुविधा को दो दिन में जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। 2926 मतदाताओं ने बीएलओ से कॉल बुक की है। जयपुर जिले से सबसे अधिक 408 कॉल, जोधपुर से 167 और सीकर से 140 कॉल बुक की गईं। कॉल का समय पर जवाब देने में अलवर जिला प्रथम, उदयपुर दूसरा और दौसा जिला तीसरे स्थान पर रहा।

महाजन ने कहा कि यह पहल मतदाताओं को और अधिक सुलभ, पारदर्शी और जवाबदेह सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।