वीवीडी सोशल क्लब की शिक्षा के लिए जागरूक करने की पहल

वीवीडी सोशल क्लब
वीवीडी सोशल क्लब
  • पढ़ाई छोड़ चुकीं महिलाओं को 10वीं के फॉर्म भरवाएंगे, नि:शुल्क कोचिंग देंगे

  • 15 अगस्त से शुरू होगी कोचिंग

  • 14 साल से बड़ी युवतियां नि:शुल्क फॉर्म भरकर कोचिंग कर सकती हैं

जयपुर। वीवीडी सोशल क्लब ने पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं-युवतियों को फिर शिक्षा से जोड़ने की पहल की है। क्लब इनको राजस्थान स्टेट बोर्ड ओपन से कक्षा 10वीं करवाएगा। नि:शुल्क कोचिंग भी देगा। क्लास 15 अगस्त से शुरू होंगी। वीवीडी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि अभी राज्य सरकार की ओर से फ्री फॉर्म भरवाया जा रहा है, साथ में पुस्तकें भी दी जा रही हैं। 14 साल से बड़ी लड़कियां इस फॉर्म को भर सकती हैं। ऐसे में हमने बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी लड़कियों और महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया है। इसमें कोचिंग के साथ पर्सनैलिटी डवलपमेंट कोर्स भी करवाया जाएगा। स्वरोजगार के लिए सिलाई और कम्प्यूटर शिक्षा भी दी प्रवेश फॉर्म भरवाने में मदद की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ये कक्षाएं ऑनलाइन भी होंगी, ताकि गांव व दूर रहने वाली महिलाएं और लड़कियां भी लाभ ले सकें। कामकाजी महिलाओं के लिए सप्ताह में एक दिन स्पेशल कोचिंग क्लास लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें ; ऑपरेशन सिन्दूर बहनों के रक्षा सूत्र की ताकत का परिचय : वासुदेव देवनानी