जयपुर। सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर के तत्वावधान में तीज महोत्सव रंगारंग आयोजन के साथ के साथ वैशाली नगर के होटल राजवाड़ा पैलेस में सम्पन्न हुआ। तीज उत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ महिलाओं ने नृत्य, गीत, संगीत प्रहसन सहित हर इवेंट में उत्साह पूर्वक भाग लेकर सभी का दिल जीत लिया। सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर की अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ संपन्न तीज उत्सव में महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों में सज्ज धज्ज कर भाग लिया। इस अवसर पर मिसेज तीज सहित डांस, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तीज क्वीन का ख़िताब मोनिका गोस्वामी ने अपने नाम किया। बेस्ट रैंप वॉक प्रीति ओझा, द्वितीय स्थान प्रियंका शुक्ला तथा तृतीय प्रिया शर्मा ने हासिल किया। डांस में प्रथम स्थान प्रगति सारस्वत, द्वित्तीय रविका शर्मा तथा तृतीय स्थान ख्याति शर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं की निर्णायक सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर की प्रचार मंत्री डॉक्टर मिनिता ओझा तथा महामंत्री सुनीता उपाध्याय थी। सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में सभी महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें ; बीएसएनएल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया