-
50 से अधिक महिलाओं ने आकर्षक पारंपरिक लिबास में तीज उत्सव मनाया
जयपुर। राजस्थान विद्युत् उत्पादन निगम की महिला कर्मचारियों और कर्मचारियों की पत्नियों ने सुचना केंद्र जयपुर स्थित एक होटल में पूरे उल्लास और रंगबिरंगी परंपरा के साथ तीज उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाएं आकर्षक पारंपरिक लिबास में सजी-धजी नजर आईं और महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य, संगीत के माध्यम से तीज के उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का संचालन एंकर शालिनी वार्ष्णेय ने किया,वहीं सेवानिवृत कर्मचारियों की पत्नियों ने भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। उत्सव के दौरान विभिन्न रोचक गेम्स और इंटरएक्टिव एक्टिविटीज ने भी सभी को पूरे समय उत्साहित बनाए रखा। समारोह में तीज के पारंपरिक रंगों और सांस्कृतिक गरिमा की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
यह भी पढ़ें ; ग्लोबल डायलॉग फोरम ‘विश्वम’ और राजस्थान विश्वविद्यालय ने आयोजित किया सिंपोजियम