ज्वैलरी फैशन शो में महिलाओं ने बिखेरी चमक

ज्वैलरी फैशन शो
ज्वैलरी फैशन शो
  • इन्द्रिया का डायमंड कलेक्शन ‘आसमानियत’ लांच

जोधपुर। आदित्य बिड़ला समूह के ज्वेलरी ब्रांड इन्द्रिया द्वारा आज सरदारपुरा स्थित अपने स्टोर पर आसमानियत डायमंड कलेक्शन लांच के साथ ज्वेलरी फ़ैशन शो का शानदार आयोजन किया गया। इस अनूठे फ़ैशन शो में महिलाओं ने डायमंड ज्वेलरी पहन कर रैंप पर वॉक किया। दैनिक जलते दीप, इन्द्रिया तथा जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में इस फ़ैशन शो में महिलाओं ने मनोरंजन गेम का भी लुत्फ़ उठाया। इस मौक़े इन्द्रियां ने अपने पारंपरिक शिल्प कला तथा आधुनिक डिज़ाइन की पेशकश आसमानियत डायमंड कलेक्शन लॉन्च किया जो की आसमान में चमकते सितारों की महिलाओं पर एक अलग चमक का अनुभव देता है।

ज्वैलरी फैशन शो
ज्वैलरी फैशन शो

जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ की ओर से अध्यक्ष निरुपा पटवा, सचिव तारा सोलंकी के अलावा जयश्री, पूर्णिमा सिंह, अंजना मेहता, मेघा अग्रवाल, टीना मेहता, मनीषा जैन, शोभा जैन, ग़रीमा शर्मा, अनिता चौधरी, सरिता विजय, मीनाक्षी, उर्मिला, सरिता, प्रोमिता, अलका, शालिनी, संगीता, वसुमति, चंद्रा, सीमा, तारा, निकिता सोनी के अलावा मुस्कान वर्मा, मेघा चौपडा, सोनिया गोगड, ख़ुशबू मेहता तथा रेखा भंसाली उपस्थित थी। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के स्पेशल कमिटी सदस्य देवेन्द्र गेल्डा एव संतोष गेल्डा का सहयोग रहा।

ज्वैलरी फैशन शो
ज्वैलरी फैशन शो

यह भी पढ़ें ; एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 3 दिवसीय ट्रॉमा वर्कशॉप शुरू